बुमराह के वेस्टइंडीज में प्रदर्शन पर बोले पठान- ये तो अभी शुरुआत है

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2019 - 05:05 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का सबसे अहम खिलाड़ी करार देते हुए कहा कि वेस्टइंडीज में उनके द्वारा ली गई हैट्रिक को सिर्फ शुरुआत है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा था। वेस्टइंडीज के साथ खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी उनका खतरनाक प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने इस दौरान कुल 13 विकेट झटके। 

पठान ने कहा कि मैं वास्तव में मानता हूं कि बुमराह टीम के सबसे अहम क्रिकेटर हैं। उन्होंने कहा कि बुमराह का भारत के लिए न खेलना किसी अन्य खिलाड़ी की तुलना में बड़ा नुकसान है। वह टीम का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा हैं कि भारतीय क्रिकेट उनके जैसा खिलाड़ी पाकर धन्य है। 

पठान ने बुमराह की तारीफ करते हुए यहीं नहीं रूके उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज दौरा तो शुरुआत था आने वाले समय में वह कई हैट्रिक लेंगे। पठान ने काह, 'भारत को बुमराह की देखभाल करने की जरूरत है, वो ऐसे गेंदबाज हैं जो खेल के तीनों फॉर्मेट में सफल हो सकते हैं। मुझे यकीन है कि ये बुमराह की आखिरी हैट्रिक नहीं होगी।' 

Sanjeev