पटना ने पुणेरी पलटन को हराया, नीरज का रिकॉर्ड प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 06:30 PM (IST)

पुणे : पटना पायरेट्स ने पुणे के श्री शिव छत्रपति स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स, बालेवाड़ी में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 92वें मैच में रविवार रात पुणेरी पलटन को 55-33 से शिकस्त दी। इस सीज़न में पटना ने अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इसके हीरो रहे प्रदीप नरवाल जिन्होंने सीज़न का 10वां और लगातार छठा सुपर-10 हासिल किया। प्रदीप ने कुल 18 रेड प्वाइंट्स हासिल किए। नीरज कुमार ने प्रदीप का साथ देते हुए 11 टैकल प्वाइंट्स लिए जो प्रो कबड्डी इतिहास में किसी भी खिलाड़ी का सबसे ज़्यादा टैकल प्वाइंट्स के रिकॉर्ड की बराबरी है।

मनजीत छिल्लर और अब नीरज कुमार दोनों के नाम 11-11 टैकल प्वाइंट्स हो गए हैं। पुणेरी की तरफ़ से पंकज मोहिते (7 रेड प्वाइंट्स) और मनजीत (7 रेड और एक टैकल प्वाइंट) ने भरपूर कोशिश की लेकिन टीम को जीत न दिला सके। प्रो कबड्डी इतिहास में पटना की पुणेरी पर 15 मैचों में यह 11वीं जीत है, जबकि इस सीज़न में ये पटना की पुणेरी पर पहली जीत है।इस जीत के बाद पटना अब अंक तालिका में 16 मैचों में 35 अंकों के साथ 8वें पायदान पर आ गई है जबकि पुणेरी इस हार के बाद 10वें स्थान पर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News