PBKS vs DC, IPL 2024 : पंत पर फोकस, हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट और संभावित 11 देखें

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2024 - 10:56 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का दूसरा मैच पंजाब के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत कप्तान के रूप में वापसी कर रहे हैं और ऐसे में सभी की निगाहें उन पर रहेगी। वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन भी मैदान पर नजर आएंगे जो अब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी बातों पर नजर डाल लेते हैं- 

हेड टू हेड 

कुल मैच : 32 
दिल्ली : 16 जीत
पंजाब : 16 जीत 

पिच रिपोर्ट 

मुल्लांपुर का महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल में अपने पहले मैच की मेजबानी करेगा। हालांकि आयोजन स्थल पर खेले जाने वाले मैचों में विकेट धीमा लगता है। यह देखते हुए कि यह एक दिन का खेल होगा इसके धीमा होने की उम्मीद है। टॉस जीतने वाली टीम को बैटिंग करने में कोई आपत्ति नहीं होगी। बल्लेबाजों को बाउंड्री लगाने की जरूरत होगी जबकि गेंदबाजों को अपनी लाइन और लेंथ में सटीक रहने की जरूरत है।

मौसम 

शनिवार 23 मार्च को चंडीगढ़ में तेज धूप रहेगी। नमी का स्तर 35 प्रतिशत तक रहेगा और तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। कार्यक्रम स्थल पर हवा की गति 21 किमी/घंटा के करीब होगी। 

संभावित प्लेइंग 11 

दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत, यश ढुल, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा 

पंजाब किंग्स : शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायदे, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News