PBKS vs KKR : मैच गंवाने के बाद अजिंक्य रहाणे ने दिखाई ईमानदारी, कही यह बात
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 12:08 AM (IST)

खेल डैस्क : मुल्लांपुर में कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी जब महज 112 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर 95 रन पर आलआऊट हो गई। हार से केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे भी निराश दिखे। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि समझाने के लिए कुछ नहीं है, हम सभी ने देखा कि वहां क्या हुआ। प्रयास से काफी निराश हूं। मैं सारा दोष लेता हूं। मैंने गलत शॉट खेला। मैंने अंगकृष से भी बात की थी लेकिन वह डीआरएस को लेकर निश्चित नहीं था। उसने कहा कि यह अंपायर का फैसला हो सकता है। मैं उस समय कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था, मैं भी निश्चित नहीं था। यही चर्चा थी।
𝙏𝙃𝙄𝙎. 𝙄𝙎. 𝘾𝙄𝙉𝙀𝙈𝘼 🎬#PBKS have pulled off one of the greatest thrillers in #TATAIPL history 😮
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025
Scorecard ▶️ https://t.co/sZtJIQpcbx#PBKSvKKR | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/vYY6rX8TdG
क्या नेट रन रेट दिमाग में चल रही थी, सवाल पर रहाणे ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है। हमने बल्लेबाजी इकाई के रूप में वास्तव में खराब बल्लेबाजी की, हम पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। गेंदबाजों ने इस सतह पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया, पंजाब की मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप को 111 पर रोक दिया। एक व्यक्ति के रूप में, आपको अभी भी आश्वस्त और सकारात्मक होना चाहिए। इस विकेट पर पूरे चेहरे से बल्लेबाजी करना बेहतर होता।
यह भी पढ़ें:- KKR के खिलाफ Punjab Kings ने सबसे बड़ा रन चेज किया, सबसे छोटा टोटल बचाया
यह भी पढ़ें:- सामने आई रोहित शर्मा के बेटे अहान की पहली तस्वीर, फैंस बोले- गोल मटोल, बिल्कुल...
यह भी पढ़ें:- IPL 2025 : युजी चहल का चला जादू, मिली प्रिटी जिंटा से जादू वाली झप्पी, टूटे कई रिकॉर्ड
रहाणे ने कहा कि इस पिच पर स्वीप खेलना काफी कठिन था। हमें इरादा बनाए रखने और क्रिकेटिंग शॉट खेलने की जरूरत थी। हम लापरवाह थे और हमें पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इस समय, मेरे दिमाग में बहुत सी बातें चल रही थीं। यह हमारे लिए आसान लक्ष्य था। जब मैं ऊपर जाता हूं, तो मुझे खुद को शांत रखना पड़ता है और फिर सोचना पड़ता है कि लड़कों से क्या कहना है। अभी भी सकारात्मक रहना है। टूर्नामेंट का आधा हिस्सा अभी भी बाकी है। इस पर ध्यान देना होगा और आगे बढ़ना होगा।
अंक तालिका में पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर
केकेआर पर रोमांचक जीत के साथ ही अंक तालिका में पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर आ गई है। पंजाब ने अब 6 मैचों में 4 जीत लिए हैं। पंजाब ने सिर्फ राजस्थान और हैदराबाद से ही मुकाबला गंवाया है। वह गुजरात, लखनऊ, चेन्नई और अब कोलकाता के खिलाफ जीत हासिल कर चुकी है। वहीं, कोलकाता की टीम 7 मैचों में चौथी हार के कारण अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गई है।