PBKS vs KKR : अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में पूरे किए 4 हजार, दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल

punjabkesari.in Friday, Apr 01, 2022 - 09:59 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राईडर्स के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में लक्ष्य का पीछा करने आए कोलकाता का सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। रहाणे ने आईपीएल करियर में 4 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के 9वें खिलाड़ी बन गए हैं। रहाणे को आईपीएल में यह मुकाम हासिल करने के लिए 154 मैचों का सहारा लेना पड़ा।

भारत के लिए आईपीएल में 4 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

सुरेश रैना
विराट कोहली
गौतम गंभीर
शिखर धवन
रोहित शर्मा
रॉबिन उथप्पा
एमएस धोनी
दिनेश कार्तिक
अजिंक्य रहाणे*

आईपीएल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

6336 - विराट कोहली
5843 - शिखर धवन
5652 - रोहित शर्मा
5528 - सुरेश रैना
4812 - एम एस धोनी
4800 - रॉबिन उथप्पा
4217 - गौतम गंभीर
4092 - दिनेश कार्तिक
4006 - अजिंक्य रहाणे*

गौर हो कि कोलकाता की टीम ने पंजाब को 137 रन पर ऑलआउट कर दिया। कोलकाता के लिए उमेश यादव ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए। उमेश ने 23 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं सलामी बल्लेबाज रहाणे 12 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर कैच थमा कर आउट हो गए।

Content Writer

Raj chaurasiya