PBKS vs MI : मुंबई के खिलाफ खूब रन बनाते हैं राहुल, जानें दोनों टीमों से जुड़ी खास बातें

punjabkesari.in Friday, Apr 23, 2021 - 12:38 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 का 17वां मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। जहां पंजाब अपने लगातार तीन मैच हारकर जीत की हार देख रही है। वहीं मुंबई ये मैच जीतकर टाॅप 4 में बने रहना चाहेगा जहां उसे दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के कड़ी टक्कर मिल रही है। 

हेड टू हेड 

कुल मैच - 26 
पंजाब - 12 जीते 
मुंबई - 14 जीते 

पिच रिपोर्ट 

यह आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर पिच धीमी रहती है। चेन्नई के इस मैदान में पहले 5 माचों में 4 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। हालांकि अंतिम दो मैचों में दूसरे नम्बर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने लक्ष्य प्राप्त किया है। 

दोनों टीमों के बीच खेला गया आखिरी मैच

आखिरी पांच मैचों की बात करें तो मुंबई ने 3 जबकि पंजाब ने दो मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं दोनों टीमों के बीच खेला गया अंतिम आईपीएल मैच काफी रोमांच से भरा था। इस मैच में पहली बार दो सुपर ओवर देखने को मिले थे और पंजाब ने जीत दर्ज की थी।  

ये भी जानें 

  • केएल राहुल ने एमआई के खिलाफ 64.44 के औसत और 131.22 के स्ट्राइक रेट के साथ 12 पारियों में 5 अर्धशतक के साथ 580 रन बनाए हैं। उनकी अंतिम 5 पारियां मुंबई के खिलाफ: 94 (60), 71* (57), 100* (64), 17 (19) और 77 (51) 
  • कायरन पोलार्ड ने पंजाब के खिलाफ अपनी आखिरी 6 पारियों में से पांच में 200+ की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनकी अंतिम 6 पारियां पंजाब के खिलाफ : 50* (24), 50 (23), 7 (9), 83 (31), 47* (20), 34* (12)।
  • क्रिस गेल अपने आखिरी 7 टी20 में एक बार 20 पार कर चुके हैं। हार्दिक पांड्या भी अपनी पिछली 8 टी20 पारियों में सिर्फ एक बार 20 रन बना पाए हैं।
  • मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज इस सीज़न में पावरप्ले में संयुक्त 18 ओवरों में अपने प्रयासों से केवल एक विकेट ले पाए हैं। 

संभावित प्लेइंग 11

पंजाब किंग्स : केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, फैबियन एलन, एम अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह। 

मुंबई इंडियंस : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बाउल्ट 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News