PCB ने किया स्वीकार, सट्टेबाजी कंपनी को बेचे थे PSL स्ट्रीमिंग अधिकार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 12:07 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान क्रिेकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को स्वीकार किया कि उसके वैश्विक मीडिया भागीदार ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) मैचों के ‘स्ट्रीमिंग' अधिकार ब्रिटेन स्थित सट्टेबाजी कंपनी को बेचे थे। 

अंतरराष्ट्रीय ‘स्ट्रीमिंग' अधिकार खरीदने वाला वैश्विक मीडिया भागीदार आईटीडब्ल्यू है और उसने पाकिस्तान से बाहर के स्ट्रीमिंग अधिकार ‘बेट365' कंपनी को बेचे थे। पीसीबी ने यह मामला संज्ञान में आने के बाद आईटीडब्ल्यू से बात की लेकिन इसके उसे पूर्व खिलाड़ियों और विशेषज्ञों की आलोचना ही झेलनी पड़ी। सच्चाई यह है कि ‘बेट365' ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान पीएसएल मैचों पर सट्टा लगाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News