न्यूजीलैंड में कोरोना पॉजिटिव आए खिलाड़ियों की पीसीबी ने शुरु की जांच

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 02:29 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है कि न्यूजीलैंड पहुंचते ही उसके 10 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव कैसे हो गए। यह पाया गया है कि घरेलू कायदे आजम ट्राफी के दौरान एक या दो टीमों के कुछ खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड दौरे पर जाने से पहले बलगम, बुखार और छींके आने की शिकायत की थी जो कोरोना वायरस संक्रमण के भी लक्षण हैं।

पीसीबी के एक सूत्र ने कहा कि इन खिलाड़ियों को बदलते मौसम के कारण वायरल संक्रमण हुआ था और लाहौर में बोर्ड द्वारा कराए गए कोरोना टेस्ट में भी इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। लेकिन क्राइस्टचर्च पहुंचने के बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई जहां 10 पॉजिटिव टेस्ट के बाद पूरी टीम पृथकवास पर है।

सूत्र ने बताया कि पीएसएल में एक टीम के लिए खेलना वाला विदेशी खिलाड़ी भी अपने देश पहुंचने के बाद पॉजिटिव नतीजा आने पर आठ दिन के पृथकवास पर है। पाकिस्तानी टीम से बाहर सोहेल तनवीर भी लंका प्रीमियर लीग के लिए कोलंबो पहुंचने के बाद पॉजिटिव पाए गए थे और अब स्वदेश लौट रहे हैं । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News