पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी बोले- 2020 में टी-20 विश्वकप होने की उम्मीद कम

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 08:03 PM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि इस वर्ष आस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवम्बर में टी-20 विश्व कप के आयोजन की संभावना नजर नहीं आती। इस मामले पर अंतिम निर्णय जुलाई में आईसीसी बैठक में लिया जाएगा।

एहसान मनी वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर टी-20 विश्वकप के टलने की बात करने वाले आईसीसी के दूसरे वरिष्ठ सदस्य बन गए हैं। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष सीए अर्ल एडिंग्स ने विश्वकप के आयोजन पर आशंका जताई थी। 

अर्ल एडिंग्स ने मंगलवार को कहा था, ‘‘वैश्विक महामारी के इस दौर में जिस तरह से 16 प्रतियोगी देशों में संक्रमण बढ़ रहा है ऐसे में विश्व कप का आयोजन करना ‘बहुत कठिन’ और ‘अवास्तविक’ होगा। 

मनी ने बुधवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने कोरोना पर नियंत्रण भले पा लिया है लेकिन उनकी सरकार इसको लेकर अभी बहुत सतर्क हैं और यह एक बड़ी चुनौती है।

मनी ने कहा- यह मुकाबला एक दो टीमों के बीच नहीं है। इसमें 12-16 टीमें हिस्सा लेंगी और ऐसे में वर्ष 2020 में कोई आईसीसी इवेंट आयोजित कराना बहुत मुश्किल है।

Jasmeet