पाकिस्तान टीम का विश्व कप में खराब प्रदर्शन, लेकिन पीसीबी प्रमुख को मिलेगा प्रमोशन
punjabkesari.in Friday, Nov 03, 2023 - 06:33 PM (IST)
कराची : पाकिस्तान की टीम के विश्व कप में खराब प्रदर्शन के कारण आलोचनाओं से घिरे पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) प्रमुख जका अशरफ को प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर के नेतृत्व वाली कार्यवाहक सरकार से सेवा विस्तार मिल सकता है। विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री काकर में गुरुवार को पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ बैठक की और इस ऑलराउंडर को जका के नेतृत्व वाले पीसीबी के साथ काम करने को कहा।
एक सूत्र ने कहा, ‘कार्यवाहक प्रधानमंत्री चाहते हैं कि अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट में अपना योगदान दें और वर्तमान प्रबंधन के साथ काम करें लेकिन इस ऑलराउंडर ने मौजूदा प्रबंध समिति के साथ काम करने को लेकर अपनी कुछ आपत्तियां भी दर्ज की।'
एक अन्य जानकार सूत्र ने कहा कि ज़का विस्तार पाने के लिए अपने राजनीतिक और व्यावसायिक संबंधों का उपयोग कर रहे थे और उन्हें प्रधानमंत्री से संदेश मिला है कि उन्हें अधिक समय दिया जाएगा क्योंकि पाकिस्तानी टीम को लेकर सभी फैसले उनके पूर्ववर्ती नजम सेठी ने लिए थे। जका ने जुलाई में सेठी की जगह कार्यभार संभाला था।