शोएब अख्तर बन सकते हैं PCB के मुख्य चयनकर्ता, पूर्व तेज गेंदबाज ने खुद किया खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 08:19 PM (IST)

कराची : पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने गुरूवार को पुष्टि की कि उनकी देश के क्रिकेट सेट-अप में शीर्ष पद के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ चर्चा चल रही है। यह पद मुख्य चयनकर्ता का है। पीसीबी की योजना है कि मुख्य कोच मिसबाह उल हक के कंधों से मुख्य चयनकर्ता पद का बोझ कम कर दिया जाए और अख्तर को इस भूमिका को देने पर विचार किया जा रहा है।

अख्तर ने गुरूवार को यूट्यूब शो ‘क्रिकेट बाज' पर कहा, ‘मैं इससे इनकार नहीं करूंगा। हां, मेरी बोर्ड से कुछ चर्चा हुई थी और मैं पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी भूमिका निभाने में दिलचस्पी रखता हूं। लेकिन अभी तक कुछ फैसला नहीं हुआ है।' अख्तर ने कहा, ‘मैं बहुत ही आरामदायक जिंदगी जीता हूं। मैंने अपनी शर्तों पर क्रिकेट खेला लेकिन अब जीवन में ठहराव आ गया है। लेकिन मैं इस आराम को छोड़ने को तैयार हूं और पीसीबी के साथ काम करने को तैयार हूं।

उन्होंने कहा, मैं दूसरों की सलाह से डरता नहीं हूं। अगर मौका मिलता है तो मैं समय दूंगा।' हालांकि अख्तर ने पीसीबी के शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई चर्चा की जानकारी देने से इनकार कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News