PCB ने अपना ‘हॉल ऑफ फेम'' लांच किया, शुरू में 6 महान खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 05:28 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) बीते समय के अपने महान खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सम्मान देने के लिये अपना ‘हॉल ऑफ फेम' लांच करेगा। लांच करने के शुरूआत में इसमें आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम के छह सदस्यों - हनीफ मोहम्मद, इमरान खान, जावेद मियांदाद, वसीम अकरम, वकार यूनिस और जहीर अब्बास - को पीसीबी ‘हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया जायेगा। वहीं 2021 से प्रत्येक वर्ष तीन तीन खिलाड़ियों को शामिल किया जायेगा जिन्हें एक स्वतंत्र पैनल द्वारा चुना जाएगा।

पीसीबी के दिशानिर्देशों के अनुसार वो क्रिकेटर जिन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिये हुए कम से कम पांच साल हो गए हैं, वे पीसीबी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के लिए योग्य होंगे। पाकिस्तान ने अपना टेस्ट आगाज 1952 में 16 अक्टूबर के दिन किया था। पीसीबी प्रमुख एहसान मनी ने कहा, ‘टेस्ट दर्जा हासिल करने के बाद पाकिस्तान से विश्व स्तरीय क्रिकेटर निकले हैं जिन्होंने पाकिस्तान को ही विश्व मानचित्र पर ही नहीं रखा बल्कि विश्व क्रिकेट पर भी अपनी छाप छोड़ी।' यह फैसला शनिवार को पीसीबी के गर्वनर बोर्ड की वर्चुअल बैठक के दौरान लिया गया। 

Content Writer

Sanjeev