पीसीआई ने तोक्यो पैरालंपिक के लिए 24 खिलाड़ियों का चयन किया

punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 10:38 PM (IST)

नयी दिल्ली : भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) ने शनिवार को 24 अगस्त से शुरू होने वाले तोक्यो पैरालिंपिक के लिए स्टार भाला फेंक खिलाड़ी देवेंद्र झाझरिया और ऊंची कूद एथलीट मरियाप्पन थंगावेलू की अगुवाई वाली 24 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम की घोषणा की। झाझरिया और थंगावेलू ने 2016 के रियो पैरालिंपिक में क्रमशः एफ46 भाला फेंक और टी42 ऊंची कूद स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीता था। उनके अलावा भारतीय पैरालंपिक दल में विश्व रिकॉर्ड धारक संदीप चौधरी और सुमित भी शामिल हैं।

पीसीआई की चयन समिति ने 29 और 30 जून को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दो दिवसीय ट्रायल (परीक्षण) के बाद टीम का चयन किया। चयन बैठक की अध्यक्षता पीसीआई प्रमुख दीपा मलिक ने की। विश्व पैरा एथलेटिक्स ने भारत को 24 स्थान प्रदान किए हैं जिसमें चार महिला एथलीट शामिल हैं। समिति ने पुरुषों के एफ-57 भाला फेंक वर्ग में रंजीत भाटी को भी चुना, जो ट्रायल से पहले कम रैंकिंग के कारण योग्यता हासिल करने वाले एथलीटों की सूची में नहीं थे।

 

पीसीआई ने कहा- उन्होंने हालांकि आखिरी चयन ट्रायल में अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया और एक जुलाई (2021) को एमईएस (न्यूनतम प्रवेश मानक) रैंकिंग के अनुसार वह पाचवें स्थान पर हैं। समिति ने संदीप संजय सरगर (भाला फेंक एफ-64) को भी रिजर्व एथलीट के रूप में रखा है।

Content Writer

Jasmeet