पेले पेट के ट्यूमर के कारण अस्पताल में, कुछ दिन में मिलेगी छुट्टी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 10:04 PM (IST)

साओ पाउलो : ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले को पेट में ट्यूमर के लिए चल रहे उपचार के लिए साओ पाउलो में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल एलबर्ट आइंस्टीन ने बुधवार को एक बयान में कहा कि 81 वर्षीय पेले की हालत ‘स्थिर है और उन्हें कुछ दिन में छुट्टी दिए जाने की उम्मीद है। पेले के सहायक पेपितो फोर्नोस ने एपी से कहा कि पेले ट्यूमर के उपचार के लिए ‘कीमोथेरेपी' सत्र ले रहे हैं। इस ट्यूमर का पता अगस्त के अंत में रूटिन जांच में चला था। पेले ने ब्राजील के लिए 1958, 1962 और 1970 विश्व कप ट्राफियां जीती हैं। वह ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 92 मैचों में 77 गोल किए हैं


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News