पेले का बेटा बना सांतोस यूथ क्लब निदेशक

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2019 - 07:32 PM (IST)

रियो डी जेनेरो : महान फुटबाल खिलाड़ी पेले के बेटे को ब्राजील के सिरी ए क्लब सांतोस की यूथ अकादमी का तकनीकी निदेशक नियुक्त किया गया है, दिलचस्प है कि हाल ही में वह जेल से रिहा हुए हैं। एडसन चोल्बी नाशिमेंटो उर्फ एडिन्हो पर क्लब की जूनियर टीमों के साथ समन्वय की जिम्मेदारी रहेगी, वह ब्राजील के पूर्व अंतरराष्ट्रीय मिडफील्डर रेनाटो को रिपोर्ट करेंगे जो फुटबाल निदेशक हैं।

क्लब ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा कि हम इस नई चुनौती के लिये एडसन को बधाई देते हैं। सितंबर में ही एडिन्हो को जेल से रिहा किया गया था और अब अपनी बची हुई 12 वर्षों की कैद को वह घर पर पूरा करेंगे। उन्हें वर्ष 2014 में मादक पदार्थों के लिए काले धन की हेराफेरी के दोष में 33 वर्षों की कैद की सजा सुनाई गई थी। 49 साल के एडिन्हो की सजा को अच्छे व्यवहार के बाद कम कर 12 वर्ष 11 महीने कर दिया गया था। सांतोस के लिए वर्ष 1990 में गोलकीपर रह चुके पेले के बेटे बाद में कोच बन गए थे।

Jasmeet