टेस्ट में रन बनाने वाले खिलाड़ियों को हमेशा याद रखेंगे लोग: सौरव गांगुली

punjabkesari.in Friday, Jun 25, 2021 - 09:56 AM (IST)

मुंबई : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने वाले खिलाड़ियों को लोग हमेशा याद रखेंगे। 

गांगुली ने टेस्ट के क्रिकेट के मुख्य प्रारूप होने के महत्व के बारे में अपने विचार साझा करते हुए कहा, ‘जब हमने बचपन में क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब टेस्ट क्रिकेट सबसे अच्छा क्रिकेट प्रारूप था और मुझे लगता है कि यह अभी भी मुख्य प्रारूप है, इसलिए इसे टेस्ट क्रिकेट कहा जाता है। 

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अगर कोई खिलाड़ी सफल होना चाहता है और खेल पर अपनी छाप छोड़ता है तो टेस्ट क्रिकेट सबसे बड़ा मंच है जो उसे मिल सकता है। लोग उन खिलाड़ियों को हमेशा याद रखेंगे जो अच्छा खेलते हैं और टेस्ट मैचों में रन बनाते हैं। अगर आप क्रिकेट के सभी सबसे बड़े नामों को देखें तो पिछले 40-50 वर्षों में उन सभी के पास सफल टेस्ट रिकॉर्ड हैं। 
 

Content Writer

Sanjeev