जापान में फुटबॉल और बेसबॉल मैचों में मिलेगी दर्शकों को अनुमति

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 02:16 PM (IST)

तोक्यो : जापान के पेशेवर बेसबॉल और फुटबॉल लीग के मैचों में इस सप्ताह से दर्शकों को आने की अनुमति दी जाएगी। दोनों लीग के प्रमुखों ने सोमवार को यह घोषणा की। फुटबॉल और बेसबॉल अधिकारियों ने कहा कि प्रशंसकों को पहली बार शुक्रवार को स्टेडियम में आने की अनुमति मिलेगी। अधिकतम 5000 दर्शकों और दस हजार से कम क्षमता वाले स्टेडिमयों में 50 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति दी जाएगी।

अधिकारियों ने कहा कि वे एक अगस्त से 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में लाने की योजना पर काम कर रहे हैं। जापानी फुटबाल लीग, जे लीग के प्रमुख मित्सुरू मुराइ ने कहा, ‘‘हम इस दिशानिर्देश पर करीबी नजर रखेंगे और देखेंगे कि क्या इसमें महत्वपूर्ण बदलाव होता है। अगर कोई बड़ा बदलाव नहीं होता है तो हम मूल योजना के अनुसार आगे बढ़ेंगे। '' जापान में कोरोना वायरस के कारण लगभग 1000 लोगों की मौत हुई है लेकिन हाल में तोक्यो में मामले बढ़े हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News