फीफा विश्व कपः अर्जेंटीना टीम में लानजिनी की जगह लेंगे पेरेज

punjabkesari.in Sunday, Jun 10, 2018 - 11:11 AM (IST)

ब्यूनस आयर्सः अर्जेंटीना ने रिवर प्लेट मिडफील्डर एंजो पेरेज को आखिरी मिनट पर चोटिल मैनुएल लानजिनी की जगह फीफा विश्वकप के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। अर्जेंटीना फुटबाल संघ ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। 32 साल के पूर्व वेंलेंशिया और बेनेफिका खिलाड़ी ने 23 मैचों में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। 



लानजिनी को शुक्रवार अभ्यास के दौरान घुटने की मांसपेशियों में चोट के बाद टीम से बाहर होना पड़ा था।  दो बार की चैंपियन और चार वर्ष पहले ब्राजील में उपविजेता रही अर्जेंटीना का ग्रुप चरण में आइसलैंड, नाइजीरिया और क्रोएशिया के खिलाफ खेलेगी। 

Punjab Kesari