Phil Salt ने फिर कूटे विंडीज गेंदबाज, रोवमैन पॉवेल बोले- वह हर बार हमें पीड़ा देता है

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 07:07 PM (IST)

खेल डैस्क : इंगलैंड के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने एक बार फिर से विंडीज गेंदबाजों की पिटाई कर दी। टी20 इंटरनेशनल में विंडीज के खिलाफ फिल का बल्ला जमकर बोलता है। अगर आंकड़े देखें जाएं तो वह इंगलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने अब तक 9 पारियों में 478 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 13 पारियों में 423 रन बनाकर एलेक्स हेल्स बने हुए हैं। 14 पारियों में क्रिस गेल 422, 15 पारियों में निकोल्स पूरन 420 तो 16 पारियों में जोस बटलर विंडीज के खिलाफ 390 रन बना चुके हैं। 

 

Phil Salt, West Indies vs England, Rovman Powell, ENG vs WI, cricket news, Sports, फिल साल्ट, वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, रोवमैन पॉवेल, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, क्रिकेट समाचार, खेल


फिल सॉल्ट बनाम विंडीज (टी20 इंटरनेशनल)
पारियां 9, रन 478, औसत 68.28, स्ट्राइक रेट 186, अर्धशतक 2, शतक 2, चौके 34, छक्के 32


विंडीज कप्तान ने भी की तारीफ
वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने कहा कि उनके खिलाफ खेलना हमेशा कठिन होता है, जब भी वह वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलता है तो हमें पीड़ा पहुंचाता है। हम फिल के खिलाफ अपनी योजनाओं को लागू नहीं कर सके। हमारी नियति हमारे अपने हाथों में है और हमें अच्छी जीत की जरूरत है, हमें अच्छी क्रिकेट खेलना जारी रखने की जरूरत है। पॉवेल ने कहा कि 
जब आप बल्लेबाजी के नजरिए से देखेंगे तो हम 15-20 रन कम रह गए। गेंदबाजी समूह के रूप में हम गेंद से बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। हम अंतिम 5 ओवरों का फायदा नहीं उठा सके। लेकिन इसका श्रेय इंग्लिश गेंदबाजों को जाता है।

 

Phil Salt, West Indies vs England, Rovman Powell, ENG vs WI, cricket news, Sports, फिल साल्ट, वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड, रोवमैन पॉवेल, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, क्रिकेट समाचार, खेल

 


सॉल्ट ने एक ओवर में खींचे 30 रन
मैच के दौरान सॉल्ट ने रोमोरियो शेफर्ड के एक ओवर में 30 रन खींच लिए। दरअसल, इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी 6 ओवरों में 57 रन चाहिए थे। 15वें ओवर में गेंदबाजी करने आए अकिल हुसैन ने बेयरस्टो के हाथों 16 रन गंवा दिए। इंग्लैंड को अब 30 गेंदों पर 41 रन की जरूरत थी। 16वां ओवर फेंकने आए शैफर्ड की हर गेंद पर बाऊंड्री लगी। उन्होंने ओवर में तीन रन दे दिए। सॉल्ट उनकी गेंदों पर तीन छक्के और तीन चौके जमाने में सफल रहे। यही से विंडीज के हाथों से मुकाबला निकल गया।

 

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

 

पुरुष टी20 विश्व कप में सबसे महंगे ओवर
36 - स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) बनाम भारत, डरबन, 2007
36 - अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान) बनाम वेस्टइंडीज, ग्रोस आइलेट, 2024
33 - जेरेमी गॉर्डन (कनाडा) बनाम यूएसए, डलास, 2024
32 - इजातुल्लाह दवलतजई (एएफजी) बनाम इंग्लैंड, कोलंबो (आरपीएस), 2012
30 - बिलावल भट्टी (पाकिस्तान) बनाम ऑस्ट्रेलिया, मीरपुर, 2014
30 - रोमारियो शेफर्ड (वेस्टइंडीज) बनाम इंग्लैंड, ग्रोस आइलेट, 2024


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज :
ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज़, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी।
इंग्लैंड : फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News