इंग्लैंड की हार पर पीटरसन ने दिया बड़ा बयान, कहा- आगे ऐसा विकेट नहीं देखना चाहता

punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 08:46 PM (IST)

अहमदाबाद : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारतीय टीम प्रबंधन से चौथे टेस्ट मैच के लिये टर्निंग विकेट नहीं बनवाने का आग्रह करते हुए कहा कि खिलाड़ी भी ऐसा नहीं चाहते हैं। भारत ने यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार को यहां दूसरे दिन ही 10 विकेट से जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए।

पीटरसन ने मैच समाप्त होने के बाद हिंदी में ट्वीट किया कि एक मैच के लिये ऐसा विकेट ठीक है जहां बल्लेबाज के कौशल और तकनीक का टेस्ट होता है लेकिन मैं इस तरह का विकेट और नहीं देखना चाहता और मुझे लगता है कि सारे खिलाड़ी भी नहीं चाहते। बहुत अच्छे, इंडिया। 

गौर हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का खेला गया तीसरा टेस्ट मैच सिर्फ दो ही दिन में समाप्त हो गया। इस मैच में दो दिन के अंदर ही दोनों टीमों ने अपनी दो-दो पारियां खेल ली। इस वजह से पिच को लेकर सवाल उठाए जा रहें हैं और कहा जा रहा है कि टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए ऐसी पिच नहीं बननी चाहिए। 

Content Writer

Raj chaurasiya