डिकॉक के संन्यास के फैसले से पीटरसन हैरान, कहा- मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी

punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 02:53 PM (IST)

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज अलविरो पीटरसन टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास के क्विंटोन डिकॉक के फैसले से स्तब्ध हैं और उनका मानना है कि निकट भविष्य में और भी खिलाड़ी यह कदम उठा सकते हैं। महज 29 वर्ष की उम्र में और 54 टेस्ट ही खेल चुके डिकॉक ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। वह वनडे और टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। 

पीटरसन ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं इस फैसले से हैरान हूं। मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी। सेंचुरियन टेस्ट में लंच ब्रेक के समय मुझे लगा कि वह 100 प्रतिशत नहीं दे पा रहा है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे अपने शॉट खेलना पसंद है। जब कभी भी परिवार के साथ कोई मसला हो या आप लंबे दौरे पर हो तो एक पैर हमेशा विमान में रहता है। मुझे ऐसा लगा कि उसका एक पैर घर पर है। पीटरसन ने कहा कि मैं हैरान हूं लेकिन दुनिया भर में लुभावनी टी20 लीग और द हंड्रेड सीरीज से खिलाड़ियों की सोच बदल गई है। पहले टेस्ट क्रिकेट सर्वोपरि होता था लेकिन अब नहीं ।  

Content Writer

Raj chaurasiya