सूअर के हमले से बेसबॉल प्लेयर योनिस कैस्पिड्स का हुआ 247 करोड़ का नुकसान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 03:57 PM (IST)

नई दिल्ली : अमरीकी बेसबॉल प्लेयर योनिस कैस्पिड्स को एक सूअर के हमले के कारण करीब 250 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ गया है। अमरीका के मशहूर बेसबॉलर योनिस सेंट लूसी स्थित घर में थे जब जंगली सुअरों के एक झुंड के साथ उनका सामना हो गया। भीड़ में एक सुअर उनकी ओर आ गया। योनिस इस कारण बुरी तरह जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि उनकी दाईं एड़ी में चोट आ गई है। इस कारण उनके आगामी महीनों में होने वाले सभी कॉन्ट्रेक्ट भी रद्द होने की संभावना है।

योनिस को पार्टी, विज्ञापन, कॉन्ट्रेक्ट मॉडलिंग आदि इवैंट्स से मोटी रकम हासिल होनी थी, इसके अलावा टीम के साथ करार रिन्यू करने में भी दिक्कत आ सकती है। न्यू यॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक योनिस अब कुछ महीने मैदान पर नहीं दिखेंगे। इससे उनके कई बड़े कॉन्ट्रेक्ट पोस्टपोन हो जाएंगे। खबरों मुताबिक योनिस अपनी टीम मेट्स के साथ 11.93 मिलियन पाऊंड का कम से कम करार करने वाले थे। लेकिन यह सभी टीम से जुड़े सभी कॉन्ट्रेक्ट मिलाकर 23 मिलियन पाऊंड तक जा सकता है।


क्योंकि योनिस मैदान से दूर रहेंगे ऐसे में अन्य विज्ञापनों या इवैंट से होने वाली कमाई पर भी असर पड़ेगा। यह नुकसान 23 मिलियन पाऊंड  तक जा सकता है जोकि भारतीय करंसी के हिसाब से करीब 247 करोड़ रुपए बनता है।

Jasmeet