पिंक टेस्ट हार : हरभजन ने पार्टनरशिप न होना, पुजारा ने अच्छी गेंदबाजी न होना बताया कारण
punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 09:45 PM (IST)
नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे-नाइट टेस्ट के समापन के बाद पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने विचार साझा किए कि दूसरे टेस्ट में भारत के लिए क्या गलत हुआ और कैसे भारत को आगामी टेस्ट मैचों के बारे में सोचना चाहिए। घरेलू मैदान पर ट्रैविस हेड के शानदार शतक के साथ-साथ मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में 10 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत ने यह भी सुनिश्चित किया कि ऑस्ट्रेलिया ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 स्टैंडिंग में अपना स्थान पुनः प्राप्त कर लिया। हरभजन सिंह ने कहा कि हमारे गेंदबाज उन्हें आउट करने की क्षमता रखते हैं। एक क्षेत्र जहां भारत सुधार करना चाहेगा वह साझेदारी है। हमें बड़ी साझेदारियां करने की जरूरत है। हमें एडिलेड में अच्छी साझेदारी नहीं मिली, जिसके कारण हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे। अगर हमारे पास 300-350 रन होते तो बात और होती।
इसी तरह चेतेश्वर पुजारा ने भी भारतीय बल्लेबाजों द्वारा परिस्थितियों को जल्द न समझने को हार का बड़ा कारण बताया। पुजारा ने कहा कि आप देख सकते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई प्लेयरों ने परिस्थितियों का कितने अच्छे तरीके से फायदा उठाया। जैसा कि हमने टेस्ट शुरू होने से पहले कहा था कि भारतीय गेंदबाजों को थोड़ा ऊपर गेंदबाजी करने की जरूरत है। मैच में भारतीय गेंदबाज इसे नहीं कर पाए लेकिन आप ऑस्ट्रेलिया को देखें तो उनके टॉप गेंदबाजों ने ज्यादातर आगे ही गेंदबाजी की है। बीच बीच में बाऊंसर डालते थे जिससे भारतीय बल्लेबाजों को जमने में दिक्कत हुई। कुल मिलाकर उनकी गेंदबाजी अच्छी रही लेकिन भारतीय गेंदबाज पिछड़ गए।
एडिलेड ओवल में ऐसे हुआ था मुकाबला
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया ने दिन-रात्रि के दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भारत को पहली पारी में 180 रन पर समेट दिया। जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के शतक की मदद से 337 रन बनाए। टीम के पास अब 157 रनों की लीड रही। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने नितिश रेड्डी के 42 रनों की बदौलत केवल 175 रन ही बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ 19 रन का लक्ष्य मिला जोकि मैकस्वीनी और उसमान ख्वाजा ने 3.1 ओवर में हासिल कर लिया। शतकीय पारी के लिए ट्रेविस हेड को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
यह थी टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलियाई टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।
भारतीय टीम : यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज