पिंकी ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 07:49 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत की पहलवान पिंकी ने गुरुवार को यहां एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के महिला 55 किग्रा फाइनल में मंगोलिया की डुलगुन बोलोरमा को हराकर स्वर्ण पदक जीता। पिंकी ने केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में खिताबी मुकाबले में बोलोरमा को 2-1 से हराया और इस टूर्नामेंट के इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाली सिर्फ तीसरी भारतीय महिला बनी।

पिंकी ने पहले दौर में उज्बेकिस्तान की शाकिदा अखमेदोवा को चित किया लेकिन वह अगले दौर में जापान की काना हिगाशिकावा से हार गई। पिंकी ने इसके बाद सेमीफाइनल मे मारिना जुयेवा को 6-0 से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। इससे पहले दिव्या काकरान एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली सिर्फ दूसरी महिला बनी। उन्होंने अपने सारे मुकाबले विरोधी खिलाड़ियों को चित करके जीते। 

Sanjeev