रोनाल्डो की रंगीनमिजाजी सामने लाने वाली Playboy मॉडल दानीला शावेज, फिर चर्चा में
punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्ली : दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉलर में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो की रंगीनमिजाजी को दुनिया के सामने लाने वाली प्लेब्वॉय मॉडल दानीला शावेज एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, लुएंसर डैनिएला शावेज ने चिली फुटबॉल क्लब रैंकागुआ सुर स्पोट्र्स क्लब में निवेश किया है और उन्हें उम्मीद है कि उनका यह कदम उन्हें शीर्ष स्थान तक ले जा सकता है।
दानीला शावेज ने दावा किया कि 2015 में जब रोनाल्डो इरिना शायक के साथ रिश्ते में थे, तब वह उनके साथ नजदीकियां बढ़ाने में सफल हो गई थी। चिली ने कहा- उस समय क्रिस्टियानो पहले-पहल बहुत शर्मीला था, लेकिन वह आत्मविश्वास से भरा, क्योंकि है तो वह एक आदमी ही। वह मुझसे प्यार करने लगा। उसके मन में डर था वो मुझसे प्यार करता था। लेकिन बताना नहीं था।
दानीला शावेज ने कहा- रोनाल्डो के साथ नजदीकियां बढ़ाना मेरा सपना था। मैं इसे कर बेहद खुश हूं। मुझे उसका शरीर अच्छा लगता है। मैं उससे प्यार करती हूं। यकीनन उसे भी मेरा चेहरा, मेरा शरीर पसंद था। शायद यही कारण था कि वह उस दिन सो नहीं पाया था। बता दें कि 34 वर्षीय रानागुआ के चिली शहर से आती है। उनके इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन फॉलोअर्स है।
दानीला शावेज ने ट्विटर पर पोस्ट डालकर इस खबर को अपने फैंस से साझा किया। दानीला ने लिखा-
मैंने थर्ड डिवीजन ए के रैंकागुआ सुर स्पोट्र्स क्लब में निवेश किया है। जल्द ही वे पेशेवर लीग तक जाएंगे। हमारे सामने एक चुनौती है, लेकिन एक अच्छी चुनौती भी क्योंकि यह मेरे शहर का एक हिस्सा है। हम इसे अपना सब कुछ देंगे।