खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह तैयार, कोई दवाब नहीं है : लखनऊ सुपर जायंट्स

punjabkesari.in Friday, Mar 25, 2022 - 11:17 AM (IST)

लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पहली बार हिस्सा ले रही लखनऊ सुपर जायंट्स ने दावा किया है कि लीग में नई टीम होने के बावजूद खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से बेहतर प्रदर्शन करने को पूरी तरह तैयार है और वे किसी भी तरह का दवाब महसूस नहीं कर रहे है। 

जायंट्स के सीईओ रघु अय्यर ने गुरूवार को यहां वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नई टीम होने के नाते दवाब में होना कतई तकर्संगत नहीं है। कप्तान के एल राहुल की अगुवाई वाली टीम के सभी सदस्य अनुभवी है और बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बेकरार हैं। 

उन्होने कहा, ‘हमारे पास संतुलित टीम है जिसमें हरफनमौला खिलाड़ी भी है तो अनुभवी तेज गेंदबाज और किसी भी पिच पर रनो का अंबार लगाने वाले बल्लेबाज भी है। हमारे खिलाड़ी ऊर्जा से भरपूर हैं जो अगले डेढ़ महीनो तक मैदान पर जलवा दिखाने के लिए उत्साहित हैं। टीम में यूपी के तीन खिलाड़ी करन शर्मा, मोहसिन खान और अंकित राजपूत निसंदेह आकर्षण का केन्द्र बनेंगे।' 

Content Writer

Sanjeev