इन देशों के खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे आईपीएल के शुरूआती मैच, BCCI ने बताई वजह

punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 07:14 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2022 सीजन में खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर स्पष्टीकरण दिया है। बीसीसीआई ने गुरुवार को सभी आईपीएल टीमों से कहा है कि इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी, जो 12 मार्च से शुरू होने वाली और 28 मार्च को समाप्त होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में शामिल होंगे, कुछ शुरुआती मैचों से बाहर रहेंगे, क्योंकि आईपीएल के 27 मार्च से शुरू होने की उम्मीद है।

इसके अलावा विदेशों से आने वाले खिलाड़ियों को क्वारंटीन से गुजरना होगा। वहीं दक्षिण अफ्रीका और बंगलादेश के बीच 18 मार्च से 11 अप्रैल के बीच दक्षिण अफ्रीका में तीन वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। परिणामस्वरूप इन देशों के कुछ खिलाड़ी भी आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रहे सकते हैं, अगर टीमें उनका चयन करती हैं। शाकिब अल हसन ने हालांकि आईपीएल की शुरुआत से ही खुद को उपलब्ध कराने के लिए टेस्ट सीरीज से नाम वापस ले लिया है। 

Content Writer

Raj chaurasiya