पाकिस्तान में टी20 टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने किया ‘बायो-बबल'' का उल्लघंन, पीसीबी नाराज़

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 08:27 PM (IST)

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को कहा कि नौ खिलाड़ियों और तीन अधिकारियों ने रावलपिंडी में चल रहे राष्ट्रीय टी20 कप के दौरान ‘बायो-बबल' का उल्लघंन किया। इन क्रिकेटरों में राष्ट्रीय टीम के कुछ खिलाड़ी भी शामिल हैं। रावलपिंडी में होटल में कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लघंन से नाराज पीसीबी ने कहा कि भविष्य में अगर कोई खिलाड़ी या अधिकारी ‘बायो-बबल' का उल्लंघन करता है तो उसे टूर्नामेंट से तुरंत बाहर कर दिया जाएगा।

पीसीबी ने खिलाड़ियों के नाम नहीं बताए लेकिन मीडिया खबरों के अनुसार फखर जमां, इमाम उल हक, खुर्रम मंजूर, मोहम्मद हफीज, राशिद खान, बासित अली, कामरान अकमल, सोहेल खान, अब्दुल रज्जाक, अनवर अली, यासिर शाह और उस्मान शिनवारी ये खिलाड़ी हैं। 

पीसीबी के ‘हाई परफोरमेंस सेंटर' के निदेशक नदीम खान ने इस पूरी तरह अस्वीकार्य बताया। उन्होंने कहा कि पीसीबी परेशान और निराश है कि कुछ सीनियर खिलाड़ी और अधिकारियों ने राष्ट्रीय टी0 कप के दौरान जैविक रूप से सुरक्षित बबल का उल्लघंन किया। इससे उन्होंने टूर्नामेंट की साख और अपने साथियों के स्वास्थ्य को खतरे में डाल दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News