ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए पहुंचे खिलाड़ी, अब 14 दिन रहेंगे क्वारंटाइन

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2021 - 12:17 PM (IST)

मेलबर्न : सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम आस्ट्रेलियाई ओपन के लिए खिलाड़ी और अधिकारी 15 चार्टर्ड उड़ानों से यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं और सबसे पहले पहुंचने वालों में दो बार की चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका शामिल हैं। कड़े कोरोना प्रोटोकॉल और 14 दिन के पृथकवास के बावजूद उन्होंने यहां पहुंचने पर प्रसन्नता जताई।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेलबर्न पहुंच गई। सभी को धन्यवाद कि यह ग्रैंडस्लैम हो रहा है। समझ सकती हूं कि इसके लिये कितनी मेहनत लगी होगी।' ऑस्ट्रेलियाई ओपन आठ फरवरी से शुरू होगा। स्टान वावरिंका ने भी दो अन्य खिलाड़ियों के साथ अपनी तस्वीर साझा की जिसमें सभी ने मास्क लगा रखा है। 2 बार क्वार्टर फाइनल तक पहुंची एलिना स्वितोलिना ने मेलबर्न के होटल सुइट की वीडियो डाली है।

करीब 1200 खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों का पहला जत्था गुरूवार की रात पहुंचा। हवाई अड्डे से खिलाड़ी सीधे होटल में पृथकवास पर चले गए। वहीं पांच बार के उपविजेता एंडी मर्रे का खेलना संदिग्ध है जो कोरोना जांच में पॉजिटिव पाए गए। उन्हें इस बार वाइल्ड कार्ड मिला था लेकिन अब वह पृथकवास पर हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News