कोरोना वायरस से उबरने के बाद PGA टूर में साथ खेलते दिखाई देंगे खिलाड़ी

punjabkesari.in Thursday, Jul 09, 2020 - 02:33 PM (IST)

वाशिंगटन : कोरोना वायरस से ‘पाॉजीटिव' पाए गए तीनों गोल्फर निक वाटनी, डायलन फ्रिटली और डेनी मैकार्थी एक साथ लेकिन अन्य खिलाड़ियों से अलग थलग रहकर पीजीए टूर के वर्कडे चैरिटी ओपन में खेलेंगे। इन तीनों खिलाड़ियों में अब इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं। पीजीए टूर ने कोविड-19 की अपनी नीतियों में नवीनतम संशोधन में यह घोषणा की।

वाटनी पीजीए टूर के पहले खिलाड़ी थे जिनका कोरोना वायरस के लिये परीक्षण परिणाम ‘पॉजीटिव' आया था। इसके बाद फ्रिटली और मैकार्थी का परीक्षण भी ‘पॉजीटिव' पाया गया था। टूर ने कहा कि वाटनी ओहियो के डब्लिन स्थित मुरीफील्ड विलेज में पहले दो दौर फ्रिटली और मैकार्थी के साथ खेलेंगे। ये तीनों हालांकि टूर्नामेंट के इंडोर सुविधाओं का उपयोग नहीं कर पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News