शीतकालीन ओलंपिक में भी अपने झंडे के नीचे नहीं खेल पाएंगे रूसी खिलाड़ी, यह है वजह

punjabkesari.in Saturday, Dec 11, 2021 - 05:15 PM (IST)

मास्को : रूस ने बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक खेलों के लिए अपनी नई पोशाक जारी की है लेकिन तोक्यो ओलंपिक खेलों की तरह उसमें देश का नाम या ध्वज अंकित नहीं है। कुछ पोशाकों पर हालांकि रूस के राष्ट्रीय रंग होंगे। खेल पंचाट ने मास्को की डोपिंग परीक्षण प्रयोगशाला के सटीक आंकड़े मुहैया नहीं कराने के कारण दिसंबर 2020 में रूस को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपना नाम और प्रतीक चिन्ह का उपयोग करने से रोक दिया था। इस तरह से तोक्यो ओलंपिक की तरह बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में भी रूसी टीम को आरओसी यानि रूसी ओलंपिक समिति के नाम से जाना जाएगा। रूसी खिलाड़ियों को तटस्थ ध्वज के तले ओलंपिक में भाग लेने की अनुमति दी गई है। खेल पंचाट का यह आदेश 16 दिसंबर 2022 तक लागू रहेगा।   

Content Writer

Raj chaurasiya