धीमी पिचों पर खेलने का अनुभव फायदेमंद साबित होगा: विलियमसन

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2019 - 02:06 PM (IST)

बर्मिंघम: आईसीसी विश्व कप की सबसे धीमी पिचों में से एक पर नाबाद शतक लगा कर न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को जीत दिलाने वाले कप्तान केन विलियमसन मानना ​​है कि यहां (धीमी पिच) खेलने के अनुभव से उनकी टीम को फायदा होगा। दक्षिण अफ्रीका के छह विकेट पर 241 रन के जवाब में न्यूजीलैंड ने तीन गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। 


कठिन पिच पर विलियमसन कप्तानी पारी खेलते हुए 138 गेंद पर नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 106 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने मार्टिन गुप्टिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 और कोलिन डि ग्रांडहोमे के साथ छठे विकेट के लिए 91 रन जोड़े। ग्रांडहोमे ने कप्तान का बखूबी साथ निभाते हुए 47 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। विलियमसन ने कहा, ‘निचले-मध्य क्रम के साथ उस प्रकार की साझेदारी करना वास्तव में महत्वपूर्ण था। हमारे लिए ऐसी स्थिति का अनुभव होना बहुत फायदेमंद होगा।' 


विलियमसन से जब पूछा गया कि क्या यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी तो उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी पारियों को रैंकिंग देना पसंद नहीं करता हूं लेकिन हर बार जब मैं मैदान पर जाता हूं तो मेरी कोशिश टीम की जीत में योगदान देने की होती है। यह अच्छा था कि मैं इस पारी के जरिये ऐसा करने में सफल रहा।' मैच में दोनों टीमों का कोई भी बल्लेबाज खुल कर नहीं खेल सका लेकिन ग्रांडहोमे इसका अपवाद रहे।'

neel