फाफ डू प्लेसिस-वाटसन ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो IPL इतिहास में हुआ सिर्फ 3 बार

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2019 - 01:07 PM (IST)

जालन्धर : चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाजों फाफ डू प्लेसिस और शेन वाटसन ने बीते दिन वायजैग में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार पारियां  खेलकर अपनी टीम को फाइनल तक ले जाने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने मैच के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी बनाया जोकि आईपीएल इतिहास में अब तक तीन बार ही हुआ है। यह रिकॉर्ड है- ओपनरों बल्लेबाजों द्वारा एक मैच में एक जैसा स्कोर बनाने का। देखें आंकड़े-
आईपीएल में सलामी बल्लेबाजों द्वारा उच्चतम समान स्कोर
77 डेविड वार्नर/ वीरेंद्र सहवाग डीडी बनाम किंग्स इलैवन पंजाब, दिल्ली 2011
50 ब्रेड हॉज / मनीष तिवारी केकेआर बनाम आरसीबी कोलकाता 2010
50 फाफ डु प्लेसिस / एस वाटसन सीएसके वी डीसी विजाग 2019
बता दें कि दूसरे क्वालिफायर में फाफ डु प्लेसिस और वाटसन ने 50-50 रन बनाए थे। 

मैच खत्म होने के बाद फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि हमने खेल शुरू होने से पहले इस पर बात की थी। पिछले 5-6 मैचों में हम अच्छे रन नहीं बना पाए थे। हमने कई बड़ी गेम जीती हैं जिससे हमारे बीच टीम के रूप में बहुत आत्मविश्वास है। वाटसन भी अच्छा खेले। अब उम्मीद है कि हम दोनों आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 

Jasmeet