FIH सीरीज जीतने पर PM मोदी ने महिला हॉकी टीम को दी बधाई

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2019 - 07:30 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला हाॅकी टीम को एफआईएच सीरीज फाइनल्स टूर्नामेंट जीतने पर बधाई दी और कहा कि यह जीत युवा खिलाड़ियों को इस खेल में अच्छा खेलने के लिए प्रेरित करेगी। भारत ने हिरोशिमा में फाइनल में जापान को 3-1 से हराकर महिला एफआईएच सीरीज फाइनल्स हाकी टूर्नामेंट जीत लिया।

 

मोदी ने ट्वीट किया, ‘असाधारण खेल, शानदार नतीजा। हमारी टीम को महिला एफआईएच सीरीज फाइनल्स हाकी टूर्नामेंट जीतने के लिये बधाई।' प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जीत हाकी को और लोकप्रिय बनायेगी और कई युवा बालिकाओं को इस खेल में बेहतर करने के लिये प्रेरित करेगी। भारतीय महिला टीम ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर 2020 ओलंपिक क्वालीफायर के अंतिम दौर में स्थान सुनिश्चित कर लिया था। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News