क्रिकेटरों समेत राष्ट्रपति आैर प्रधानमंत्री ने मैरी काॅम को दी बधाई

punjabkesari.in Saturday, Nov 24, 2018 - 07:07 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरे देश ने आज विश्व चैंपियनशिप में छठा स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचने वाली महिला मुक्केबाज एमसी मैरी काॅम को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने बधाई सन्देश में कहा, ‘‘भारत और मणिपुर की आइकन मैरी को छठी बार विश्व खिताब जीतने के लिए बहुत बधाई। मुझे उम्मीद है कि यह क्षण देश की लड़कियों को कुछ करने और बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।’’ 

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारतीय खेलों के लिए गौरवपूर्ण क्षण। मैरी काॅम को छठा विश्व खिताब जीतने के लिए बधाई। उनकी जीत बहुत खास है और जिस तरह विश्व मंच पर उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है और जिस शिद्दत के साथ वह खेलों का अनुसरण कराती हैं वह अतुलनीय और प्रेरणा योग्य है।’’          

मैरी काॅम के अपना छठा स्वर्ण जीतते ही उन्हें देश भर से बधाइयों का तांता लग गया। असम के मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय खेल मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, गृह राज्य मंत्री किरेन रिजूजू, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पद्मभूषण से सम्मानित महाबली सतपाल, ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार और मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह, क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और मोहम्मद कैफ ने मैरी को उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है।    

Rahul