PM मोदी ने कहा- महिला हॉकी टीम पर गर्व है, कांस्य पदक के लिए शुभकामनाएं दी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 09:26 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना से सेमीफाइनल में हार के बाद ढाढस बंधाते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने गजब का कौशल और प्रतिबद्धता दिखायी। भारतीय महिला हॉकी टीम ने साहसिक प्रदर्शन किया लेकिन वह सेमीफाइनल में अर्जेंटीना से 1-2 से हार गई। अब कांस्य पदक के लिए उसका मुकाबला ग्रेट ब्रिटेन से होगा। 

मोदी ने ट्वीट करके कहा कि हॉकी टीमों के विलक्षण प्रदर्शन के लिए लोग तोक्यो ओलंपिक को याद रखेंगे। आज और पूरी प्रतियोगिता के दौरान हमारी महिला हॉकी टीम बहादुरी से खेली और शानदार कौशल दिखाया। टीम पर गर्व है। अगले मुकाबले और भविष्य के लिए टीम को शुभकामनाएं। 

भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच सोर्ड मारिन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे फोन पर बात की और ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले कांस्य पदक के मैच के लिये प्रेरणादायी संदेश दिया। मारिन ने ट्वीट किया कि नरेंद्र मोदी सर का फोन पर प्रेरणादाई शब्दों के लिए आभार। मैं टीम तक यह संदेश पहुंचाऊंगा। हम कांस्य पदक के मैच में भारतीय शेरनियों का जुझारूपन दिखाना जारी रखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News