FIFA World Cup: कोलंबिया का बड़ा उलटफेर, पौलेंड को 3-0 से हराया

punjabkesari.in Monday, Jun 25, 2018 - 01:37 AM (IST)

कजानः रूस में खेले जा रहे फीफा विश्वकप में रविवार तो दिन का अंतिम मुकाबला पौलेंड और कोलंबिया के बीच खेला गया। दूसरे हाफ के 70वें और 75वें मिनट में रडमेल फलकाओ व जुआन क्वडारडो के गोल की बदौलत कोलंबिया ने पौलेंड पर 3-0 से जीत दर्ज की। 



इससे पहले टीम की कोलंबिया की ओर से मैच के पहले हाफ में येरी मिना ने 40वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। येरी मिना ने लंबाई का फायदा उठाते हुए पौलेंड के खिलाड़ी को छकाते हुए गोल दागा। इस जीत के साथ ही कोलंबिया के ग्रुप में चार अंकर हो गए हैं और तीसरे स्थान पर काबिज है। 



पौलेंड की टीम ने मैच के दौरान कई बार गोल के मौके बनाए, लेकिन बॉल को गोल में तब्दील नहीं कर पाए। जिसका खामियाजा उन्हें हार के रूप में उठाना पड़ा। इस हार के साथ ही पौलेंड की अंतिम 16 में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी हैं। 



कोलंबिया और पौलेंड दोनों टीमों को अपने उद्घाटन मैच में जापान और सेनेगल से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों पर जीत का दबाव था और रविवार को कोलंबिया ने धमाकेदार जीत दर्ज कर अंतिम 16 की उम्मीदों को कायम रखा है। वहीं पौलेंड की हार के साथ ही विश्वकप में आगे का सफर थम गया है। पौलेंड का अगला मुकाबला जापान के साथ होगा, जो इस ग्रुप में शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं कोलंबिया का मुकाबला सेनेगल से होगा। 



कोलंबिया की टीम अधिकांश मैच में 10 खिलाडिय़ों के साथ खेली और जापान को कड़ी टक्कर देने में सफल रही लेकिन युया ओसाको ने 73वें मिनट में गोल दागकर जापान को दक्षिण अमेरिकी देश पर पहली जीत दिलाई और चार साल पहले इस टीम के खिलाफ 1-4 की हार का बदला भी चुकता कर दिया।



जानिए मैच के दौरान क्या-क्या हु्आ-






 

Punjab Kesari