पुलिस हरकत में, Umesh Yadav के पूर्व मैनेजर की संपत्ति कुर्क कर सकती है

punjabkesari.in Tuesday, Jan 24, 2023 - 10:12 PM (IST)

नागपुर : भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव के साथ हुए धोखाधड़ी के मामले की जांच कर रही नागपुर पुलिस इस क्रिकेटर के पूर्व मैनेजर की संपत्ति कुर्क करने पर विचार कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि उमेश ने नागपुर शहर में संपत्ति खरीदने के लिए अपने पूर्व मैनेजर और इस मामले में आरोपी शैलेश ठाकरे के खाते में 44 लाख रुपए जमा किए थे।

ठाकरे ने हालांकि उनके बजाए अपने नाम पर संपत्ति खरीद दी थी। अधिकारी ने कहा कि ठाकरे के एक बैंक खाते में 54 हजार रुपए मिले लेकिन उनके दूसरे खाते में कोई धनराशि नहीं है। ठाकरे के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के आरोप में पिछले सप्ताह प्राथमिकी दर्ज की गई थी लेकिन अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News