पोलार्ड-जादरान ने ऐसे छीनी अबू धाबी से जीत, अंतिम ओवर में 20 रन चाहिए थे; बना डाले 25

punjabkesari.in Sunday, Jan 22, 2023 - 04:42 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : अबू धाबी नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए आईएलटी20 मैच में एमआई अमीरात ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में कप्तान कीरोन पोलार्ड और नजीबुल्लाह जादरान ने अहम भूमिका निभाई जिन्होंने अंतिम ओवर में रोमांच भरते हुए 25 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई। 

अबू धाबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धनंजय डी सिल्वा (65) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज असलंका (17 गेंदों पर 23 रन) और कप्तान नरेन (18 गेंदों पर 28 रन) ने छोटी पारी खेली। 

एमआई की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरूआत की और 8 रन पर पहला विकेट गंवा दिया लेकिन इसके बाद टीम के बल्लेबाजों ने जीत सुनिश्चित करने के लिए साझेदारियां की। अंत में एक ओवर में 20 रन की जरूरत थी ऐसे में क्रीज पर पोलार्ड और जादरान थे जिन्होंने यह स्कोर बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। 

अंतिम ओवर आंद्रे रसेल को मिला और ऐसा था रोमांच 

पहली गेंद - पोलार्ड ने छक्का लगाया
दूसरी गेंद - पोलार्ड ने दो रन लिए
तीसरी गेंद - पोलार्ड ने छक्का लगाया
चौथी गेंद - पोलार्ड ने एक रन दिया
पांचवीं गेंद - जादरान ने छक्का लगाया
छठी गेंद - जीत के लिए एक रन चाहिए था और जादरान ने छक्का लगाकर टीम को जीत दर्ज करवाई। 

Content Writer

Sanjeev