पति ने दूसरी बार जीती गोल्फ चैम्प्यिनशिप तो पत्नी ने कराया HOT फोटोशूट
punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 07:39 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2019_3image_18_29_485339380pollyannawoodwardhotima.jpg)
जालन्धर : गोल्फर पति द्वारा वलस्पार चैम्पियनशिप जीतने पर टीवी प्रेजैंटेनर पोलिन्ना वुडवर्ड इतना खुश हुुई कि उन्होंने पति पॉल कैसी के लिए अंतरंग फोटोशूट करवा लिया। पॉल ने पिछले साल भी यह टाइटल जीता था। इस साल टाइटल जीतकर वह इसे रिटेन करने वाले पहले गोल्फर बन गए हैं। पोलिन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर उक्त फोटो शेयर कर लिखा है- किक मी।
पोल्लिना जोकि चैनल फाइव के गैजेट शो से प्रसिद्ध हुई थी, ने पति की जीती हुई ट्रॉफी के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि इस खूबसूरत आदमी और उसके कैडी ने बहुत अच्छा काम किया। तुम लोग महान हो।
बता दें कि पोल्लिना ने 2015 में गोल्फर पॉल के साथ शादी की थी। शादी के बाद उनके घर दो बच्चों का जन्म हुआ। 36 साल की पोलिन्ना ने इंडस्ट्री में बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत की थी। वह मिस मैंसफील्ड भी रह चुकी है। इसी बीच वह चैनल 5 के गैजेट शो के साथ लंबी समय तक जुड़ी रही। वह फिटनेस फ्रीक है। सोशल साइट्स पर वह अपनी एक्सरसाइज की फोटो भी शेयर करती रहती हैं।
पोल्लिना की ग्लैमरस फोटोज-