Punjab Kings में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भरने पर पोंटिंग का बयान आया सामने

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 10:04 PM (IST)

नई दिल्ली : जेद्दा में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी दिखे, जिन्होंने अपने-अपने राज्य में स्टार प्रदर्शन करने के बाद अच्छी कीमत हासिल की। पंजाब किंग्स ने भी युवाओं में भारी निवेश किया। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य को 3.8 करोड़ रुपए में खरीदा गया जोकि दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) में 10 पारियों में 608 रन बनाकर चर्चा में आए थे। उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के भी जड़े थे। टीम ने हरनूर पन्नू जैसे होनहार खिलाड़ियों को भी अपने साथ जोड़ा, जो 2022 में अंडर 19 विश्व कप जीतने वाली भारत की टीम के सदस्य थे और उन्होंने 12 मैचों में 578 रन बनाए, जिसमें शेर-ए-पंजाब टी20 टूर्नामेंट में 33 छक्के लगाए। इसके अलावा मुशीर खान जिन्होंने इस साल अंडर19 विश्व कप, रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी में बड़े प्रदर्शन किए हैं। वहीं, सूर्यांश शेडगे, पायला अविनाश और प्रवीण दुबे पर भी पंजाब ने विशेष ध्यान दिया है। 

 

Sports


अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी पर निवेश करने पर मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि हम अपने समूह में कुछ सर्वश्रेष्ठ युवा भारतीय प्रतिभाओं को लेकर आए हैं, जो बहुत रोमांचक है। इसलिए, हमारे स्काउट्स ने बहुत अच्छा काम किया है और यह सुनिश्चित करने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है कि नीलामी बिल्कुल उसी तरह हो जैसा हम चाहते थे। पंजाब टीम अब तक एक बार भी आईपीएल खिताब जीत नहीं पाया है। टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2014 सीजन में आया था जब वह फाइनल में पहुंची थी लेकिन तब पंजाब को हार झेलनी पड़ी थी। पिछले करीब 6 सीजन से पंजाब ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो रही है।  

 

रिकी पोंटिंग, पंजाब किंग्स, आईपीएल 2025, आईपीएल ऑक्शन 2025, क्रिकेट समाचार, खेल, Ricky Ponting, Punjab Kings, IPL 2025, IPL Auction 2025, Cricket News, Sports

बहरहाल, पंजाब ने 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंगलिस, आरोन हार्डी और जेवियर बार्टलेट में निवेश किया। इस पर पोंटिंग ने कहा कि हमारे पास (कुछ आस्ट्रेलियाई) हैं और मेरी शायद कुछ आलोचना होगी। मुझे लगता है कि विदेशी खिलाड़ियों के 8 के स्लॉट में हमारे पास 5 आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। लेकिन जब आप उन स्लॉट्स को देखते हैं तो आप पाते हैं हमें जिस स्लॉट में जैसे खिलाड़ी चाहिए थे, यह वैसे ही है। मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल का किंग्स में वापस आना बहुत बड़ी बात है क्योंकि वे दोनों पहले भी यहां खेल चुके हैं। जेवियर बार्टलेट, आरोन हार्डी और जोश इंगलिस सहित कुछ नए लोग पहली बार आईपीएल में आ रहे हैं।" जो हमारे लिए भी वास्तव में रोमांचक है। 


पंजाब किंग्स टीम
शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, हरप्रीत बराड़, विष्णु विनोद, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को जानसन, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, प्याला अविनाश और प्रवीण दुबे
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News