पूर्व कप्तान पोंटिंग बोले- ये भारतीय गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर होगी ज्यादा परेशानी

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 11:49 AM (IST)

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भारतीय तेज आक्रमण की तारीफ की लेकिन कहा कि भारतीय स्पिनरों को आस्ट्रेलिया में परेशानी पेश आएगी और मेजबान आक्रमण का पलड़ा भारी होगा। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाजों के दम पर भारत टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा है। तीनों ने पिछले सत्र में आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। पोंटिंग ने कहा कि भारत के पास भले ही मजबूत गेंदबाजी आक्रमण हो, लेकिन उसके स्पिनर आस्ट्रेलिया में लय कायम नहीं रख सकेंगे। 

PunjabKesari
दरअसल, एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान पोंटिंग ने कहा, ‘भारत के गेंदबाज शानदार हैं। बुमराह और शमी पिछले कुछ साल से अच्छा खेल रहे हैं। उमेश यादव और ईशांत शर्मा को मिलाकर भारत का तेज आक्रमण अच्छा है।' पोंटिंग ने आगे कहा, ‘इनके साथ स्पिनर अश्विन और जडेजा को जोड़ दे तो भारत का आक्रमण अच्छा दिखता है। लेकिन उसके स्पिनरों को आस्ट्रेलिया में दिक्कत आएगी। आस्ट्रेलिया में भारतीय स्पिनरों की तुलना में नाथन लियोन का रिकार्ड बेहतर है।' पोंटिंग ने कहा कि आस्ट्रेलियाई गेंदबाजी में विविधता है जिससे वह दूसरी टीमों से बेहतर साबित होती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News