महिला विश्व कप : टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से गंवाया मैच, 62 रनों से मिली हार

punjabkesari.in Thursday, Mar 10, 2022 - 02:03 PM (IST)

खेल डैस्क : भारतीय महिला क्रिकेट टीम को महिला विश्व कप 2022 के मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 रनों से हार झेलनी पड़ी है। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए सैदरवेट के 75, अमेलिया र्कर के 50 रनों की बदौलत 50 ओवरों में नौ विकेट पर 260 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम महज 198 रन पर ऑल आऊट हो गई। भारत की ओर से हरमनप्रीत कौर ने 63 गेंदों मे 71 रन जरूर बनाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिलवा पाई।

इससे पहले न्यूजीलैंड की शुरूआत पहले खेलते हुए खराब रही थी। ओपनर सूजी बेट्स महज 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। वहीं, कप्तान सोफिया डिवइन ने 30 गेंदों में सात चौकों की मदद से 35 रन बनाकर टीम के इस झटके से तेजी से उभारा। अमेलिया र्कर ने 64 गेंदों में 50 तो सैदरवैट ने 84 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 75 रन बनाए। मध्यक्रम में मैडी ग्रीन 27 तो कैटी मार्टिन ने 51 गेंदों में 41 रन बनाकर अपनी टीम को 260 रन तक पहुंचाने  में मदद की।


जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत भी खराब रही। शैफाली वर्मा को इस मैच से ड्रॉप किया गया था। लेकिन इस बार स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा बढ़ी पारियां नहीं खेल पाई। स्मृति ने 6 तो दीप्ति ने 5 रन बनाए। वहीं, यस्तिका भाटिया ने 28 तो कप्तानी मिताली राज ने 56 गेंदों में एक चौकें की मदद से 31 रन बनाए। 


टीम इंडिया ने 25 ओवरों में महज 75 रन बनाए थे। इसके बाद हरमनप्रीत ने स्कोर को रफ्तार दी। हरमनप्रीत ने 63 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 71 रन बनाए। वहीं, स्नेह राणा ने 28 गेंदों में 18, झूलन गोस्वामी ने 15 तो मेघना सिंह ने 12 रन बनाए लेकिन टीम इंडिया 1976 रनों पर ही सिमट गई। भारत ने विश्व कप में पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें जीत मिली थी। 

Content Writer

Sanjeev