पूनाचा ने चौथी सीड ओलिवर क्रॉफोर्ड को हराकर जीता ITF पुरुष खिताब

punjabkesari.in Sunday, Apr 04, 2021 - 06:36 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के निकी कलियांदा पूनाचा ने चौथी सीड अमेरिकी खिलाड़ी ओलिवर क्रॉफोर्ड को रविवार को लगातार सेटों में 6-3, 7-6 से हराकर 15 हजार डॉलर का आईटीएफ पुरुष टेनिस खिताब जीत लिया। पूनाचा ने इस जीत के साथ 2018 में इंडोनेशिया में मिली खिताबी जीत के बाद आईटीएफ पुरुष टूर में अपना खिताबी सूखा समाप्त किया। 

अपनी जीत के बाद अनंतपुर के 25 वर्षीय पूनाचा ने कहा, ‘जीतने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है। आप सभी सपोर्ट स्टाफ का बहुत धन्यवाद। हर किसी ने मेरे खेल को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। यह बहुत ख़ुशी का पल है। मैं खुद को थोड़ा नर्वस महसूस कर रहा था लेकिन एक बात ने मुझे मुकाबले में बनाये रखा कि मैंने जब इतनी मेहनत की है तो मैं आसानी से मुकाबला नहीं छोड़ सकता। इसलिए मैं लगातार संघर्ष करता रहा।‘ इससे पहले कल अर्जुन काढ़े और साकेत मिनेनी की शीर्ष वरीय जोड़ी ने युगल खिताब पर अपना कब्ज़ा जमाया था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News