पूरन बहुत ज्यादा महंगा है, लखनऊ द्वारा 16 करोड़ में खरीदे जाने पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज का बयान

punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2022 - 11:29 AM (IST)

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 के लिए 23 दिसम्बर को हुई खिलाड़ियों की मिनी नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन के लिए 16 करोड़ रुपए की बोली लगाते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया। इस पर भारत के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि लखनऊ ने पूरन को महंगे में खरीदा है। 

जाफर ने आईपीएल मिनी ऑक्शन के बाद कहा, 'उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं, सैम्स और रोमारियो शेफर्ड, मुझे लगता है कि एक अच्छी खरीद थी, भले ही आईपीएल में उनके प्रदर्शन के बारे में एक प्रश्न चिह्न है। निकोलस पूरन फिर से उस श्रेणी में आते हैं, भले ही वह एक गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे लगता है, 'वह बहुत ज्यादा महंगा है।' 

वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के बल्लेबाज ने आईपीएल की 44 पारियों में 151.24 की स्ट्राइक रेट से 912 रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 13 पारियों में 306 रन बनाए थे। 

Content Writer

Sanjeev