Practice Match : भारत के लिए बुरी खबर!, बुमराह की गेंद पर चोटिल हुए रोहित शर्मा

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 03:22 PM (IST)

लेस्टर : टीम इंडिया और इंग्लिश क्लब लीसेस्टरशायर के बीच चार दिनों के अभ्यास मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तेज गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा घायल हो गए। इस अभ्यास मैच ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, चेतेश्वर पुजारा और प्रसिद्ध कृष्णा लीसेस्टरशायर की तरफ से खेल रहे हैं। 

मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का सामना जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी से हुआ। इसी दौरान बुमराह की एक घातक गेंद रोहित शर्मा के पेट में जा लगी। इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। रोहित इस मैच की पहली पारी में कुछ ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर सके। रोहित ने पहली पारी में 47 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा वॉकर की गेंद पर कैच आउट हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News