प्राग मास्टर्स शतरंज - भारत के विदित गुजराती बने उपविजेता

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 11:18 PM (IST)

प्राग , चेक गणराज्य ( निकलेश जैन ) प्राग मास्टर्स  इंटरनेशनल शतरंज चैंपियनशिप में अंतिम और निर्णायक राउंड में भारतीय युवा ग्रांड मास्टर विदित गुजराती नें प्रतियोगिता के टॉप सीड मेजबान चेक गणराज्य के शीर्ष खिलाड़ी डेविड नवारा को पराजित करते हुए प्रतियोगिता का समापन जीत के साथ उपविजेता रहते हुए किया । काले मोहरो से खेलते हुए विदित नें क्यूजीडी ओपेनिंग में शुरुआत से ही अपने मोहरो की सक्रियता से परेशान करके रखा और डेविड नें खेल की 24 वी चाल में अपने हाथी की गलत चाल चली और इसके बाद विदित नें अपने ऊंट के बदले उनके हाथी को लेकर बढ़त बना ली और सम्हलकर खेलते हुए 57 चालों में जीत दर्ज की ।

इस जीत के साथ विदित के 9 मैच में 5 अंक हो गए । प्रतियोगिता का खिताब रूस के निकिता वितुगोव नें जीता वह 5.5 अंक बनाकर विजेता रहे ।  वही 5 अंको पर विदित के अलावा तीन अन्य खिलाड़ी थे जिनमें पोलैंड के जान डूड़ा और रडास्लाव नें अंतिम राउंड में ड्रॉ खेलते हुए  5 अंक बना लिए तो भारत के पेंटाला हरीकृष्णा को पराजित करते हुए इज़राइल के दिग्गज बोरिस गेल्फ़ांद नें भी 5 अंक बना लिए पर टाईब्रेक में विदित सबपे भारी पड़े और उपविजेता का खिताब उनके खाते मे गया । टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः रडास्लाव , जान डूड़ा और बोरिस तीसरे से पांचवे स्थान तक रहे । 4.5 अंक बनाकर अमेरिका के शंकलद छठे स्थान पर रहे , जबकि 4 अंको के साथ भारत के हरीकृष्णा ,हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट और चेक गणराज्य के डेविड नवारा क्रमशः सातवे आठवे और नौवे स्थान पर रहे । जबकि  3 अंक बनाकर दसवें स्थान पर मेजबान देश के विक्टर लजनिका रहे । 

देखे विदित का पूरा मैच हिन्दी विश्लेषण के साथ चेसबेस  इंडिया हिन्दी के सौजन्य से 

 

Final Ranking Crosstable

Rk.   Name Rtg FED 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 Pts. DE SB BLK
1 GM Vitiugov Nikita 2726 RUS * ½ ½ 1 ½ ½ 1 ½ ½ ½ 5,5 0,0 24,25 5
2 GM Vidit Santosh Gujrathi 2711 IND ½ * ½ ½ 1 0 ½ ½ 1 ½ 5,0 2,0 22,25 5
3 GM Wojtaszek Radoslaw 2722 POL ½ ½ * ½ ½ ½ ½ 1 ½ ½ 5,0 1,5 22,00 4
4 GM Duda Jan-Krzysztof 2731 POL 0 ½ ½ * ½ ½ 0 1 1 1 5,0 1,5 20,75 5
5 GM Gelfand Boris 2655 ISR ½ 0 ½ ½ * 1 1 ½ ½ ½ 5,0 1,0 21,75 5
6 GM Shankland Samuel 2731 USA ½ 1 ½ ½ 0 * ½ ½ ½ ½ 4,5 0,0 20,25 5
7 GM Harikrishna Pentala 2730 IND 0 ½ ½ 1 0 ½ * ½ ½ ½ 4,0 1,0 17,75 4
8 GM Rapport Richard 2738 HUN ½ ½ 0 0 ½ ½ ½ * ½ 1 4,0 1,0 17,00 4
  GM Navara David 2739 CZE ½ 0 ½ 0 ½ ½ ½ ½ * 1 4,0 1,0 17,00 4
10 GM Laznicka Viktor 2670 CZE ½ ½ ½ 0 ½ ½ ½ 0 0 * 3,0 0,0 14,50 4

Niklesh Jain