प्राग इंटरनेशनल शतरंज – विदित और हरिकृष्णा करेंगे भारत का नेत्तृत्व

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 10:12 PM (IST)

प्राग ,चेक गणराज्य ( निकलेश जैन ) में होने जा रहे प्राग इंटरनेशनल सुपर ग्रांड मास्टर मास्टर्स शतरंज चैंपियनशिप इस वर्ष खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी हो गई है । प्रतियोगिता में दुनिया के दस दिग्गज युवा ग्रांड मास्टरों में भारत के विदित गुजराती और पेंटाला हरिकृष्णा भी दमखम दिखाते नजर आएंगे । खास बात यह है की यह पहला मौका होगा जब विदित गुजराती भारत के नंबर 2 रैंक खिलाड़ी की हैसियत से किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे । 2012 के बाद से पेंटाला हरिकृष्णा विश्वनाथन आनंद के बाद भारत के नंबर 2 खिलाड़ी रहे है पर 1 फरबरी को जारी हुई सूची में विदित गुजराती 2721 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर आ गए है जबकि पेंटाला 2718 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुँच गए है । 9 राउंड के इस मुक़ाबले में सभी खिलाड़ी आपस में 1 क्लासिकल मुक़ाबला खेलेंगे । विदित और हरिकृष्णा के अलावा पोलैंड के जान डुड़ा ,रूस के निकिता वितुगोव ,चीन के वे यी ,चेक गणराज्य के डेविड नवारा ,स्पेन के डेविड अंटोन ,स्वीडन के निल्स ग्रंडुलियूस ,अमेरिका के सैमुएल शंकलंद और औस्ट्रिया के मारकुस रागार भी प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे । 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News