प्राग मास्टर्स शतरंज – हरीकृष्णा सयुंक्त बढ़त पर

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 07:46 PM (IST)

प्राग ,चेक गणराज्य ( निकलेश जैन ) प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में इस बार भारत के विदित गुजराती और पेंटाला हरीकृष्णा दुनिया के 8 अन्य शीर्ष ग्रांड मास्टरों के साथ शिरकत कर रहे है और अब जबकि की शतरंज ओलंपियाड के आयोजन में ज्यादा समय नहीं बचा है इस प्रतियोगिता से दोनों खिलाड़ियों को तैयारियों का अच्छा मौका मिलेगा । हालांकि अब तक खेले गए चार राउंड में पेंटाला हरीकृष्णा जबरजस्त लय में नजर आए है और 2 जीत और 2 ड्रॉ के साथ सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है । पेंटाला नें पहले राउंड में विदित को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी और इसके बाद स्पेन के वेलेजों पोन्स और यूएसए के सैम शंकलंद से ड्रॉ खेला और फिर चौंथे राउंड में ईरान के परहम मघसूदलू को पराजित करते हुए ना सिर्फ अपनी दूसरी जीत हासिल की बल्कि लंबे समय बाद अपनी विश्व रैंकिंग में भी सुधार किया है । वही प्रतियोगिता के टॉप सीड भारत के विदित गुजराती नें पहला राउंड हारने के बाद स्पेन के डेविड अंटोन और वेलेजों पोन्स और यूएसए के सैम शंकलंद से बाजी ड्रॉ खेली है । हरीकृष्णा के अलावा वियतनाम के ले कुयांग लिम भी 3 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । अब एक दिन के विश्राम के बाद विदित ईरान के परहम से तो हरीकृष्णा मेजबान चेक गणराज्य के डेविड नवारा से मुक़ाबला खेलेंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News