प्राग मास्टर्स शतरंज में भी खेलेंगे प्रज्ञानन्दा , गुकेश और विदित

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2024 - 09:37 PM (IST)

प्राग , चेक गणराज्य ( निकलेश जैन ) अप्रैल में होने वाले फीडे कैंडिडैट में इतिहासिक तौर पर तीन भारतीय खिलाड़ियों आर प्रज्ञानन्दा , विदित गुजराती और डी गुकेश नें अपना स्थान बनाया है और सबकी नजरे इस बात पर लगी है की क्या इनमें से कोई भी खिलाड़ी विश्व चैंपियनशिप में जगह बना पाएगा । खैर कैंडिडैट से पहले भारतीय खिलाड़ी फिलहाल कड़ी तैयारी में व्यस्त है और अभी अभी नीदरलैंड में सम्पन्न हुए टाटा स्टील मास्टर्स में इन तीनों भारतीय खिलाड़ियों नें अच्छा खेल दिखाया है और अब एक बार फिर ये तीनों चेक  गणराज्य में होने वाले प्राग मास्टर्स में 27 फरबरी से 7 मार्च के दौरान दमखम लगाते नजर आएंगे । प्राग मास्टर्स शतरंज में भारत के आर प्रज्ञानन्दा , विदित गुजराती और डी गुकेश के अलावा जर्मनी के विन्सेंट केमर ,ईरान के परहम मघसूदलू , उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक , रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट , चेक गणराज्य के डेविड नवारा , पोलैंड के बार्तेल मतेस्ज़ और चेक गणराज्य के थाई दाई वान राउंड रॉबिन आधार पर कुल 9 क्लासिकल राउंड खेलेंगे ।

 

Content Editor

Niklesh Jain